बुरहानपुर। 2 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए दाऊदपुरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. जिला प्रशासन की बिना अनुमति के प्रदेश के सबसे बड़े रेड जोन इंदौर में अपना इलाज कराने पहुंच गए. उनके साथ उनके दो बेटे और ड्राइवर भी इंदौर गए थे.
कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने सभी के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर एक जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे को सौंपा, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाने में पूर्व पार्षद सहित चार लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.
बता दें कि पूर्व पार्षद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद पूर्व पार्षद शहर के करीब 3 से अधिक निजी अस्पतालों में भी पहुंचा था. अब पुलिस ने उन अस्पतालों को भी सील करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने दाऊदपुरा क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है.