बुरहानपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद अरुण यादव ने बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिले की जनता के विकास का मुद्दा नंदकुमार सिंह संसद में नहीं उठा पाये इससे पता चलता है कि वो कितने विकास के प्रति जागरूक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मंच से नंदकुमार सिंह चौहान को आमने-सामने आकर चर्चा करने की चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि 5 साल बनाम 25 पर हम सांसद से चर्चा करना चाहते हैं.
कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि किसान, बेरोजगार युवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जनता के सामने वोट मांगने जाएंगे. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद अरुण यादव 'दिल की बात अरुण यादव के साथ अरुणोदय 2019' कार्यक्रम में पहुंचे थे.
इधर, कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि किसान ऋण माफी योजनाओं में लाभान्वित हो रहे हैं, बीजेपी बेवजह आरोप लगा रही हैं, आचार संहिता के चलते ऋण माफी योजना में ब्रेक लगा है, उन्होंने कहा कि हमने तारीख बढ़ाकर 15 जून कर दी है, सूची में जिनके नाम है सबका कर्ज माफ होगा.