बुरहानपुर। जिले के बोदरली वन परिक्षेत्र के बादलखोरा, शाहपुर वन परिक्षेत्र के जम्मूपानी और नेपानगर के बदनापुरा में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है, जहां बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई है. इन वनक्षेत्रों से सैकड़ों पेड़ काटकर ले जाए जा चुके हैं. हालत ये है कि जंगल में पेड़ों के कटे हुए तने ही नजर आ रहे हैं और वन विभाग की इस अनदेखी का फायदा वन माफिया उठा रहे हैं, जिसके चलते जंगल साफ हो रहे हैं.
जंगलों को बचाने के बजाए वन विभाग के अफसरों ने इन्हें वन माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया है. बोदरली वन परिक्षेत्र में पिछले महीने भी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की गई थी, यही हालत शाहपुर वन परिक्षेत्र के जम्मूपानी और नेपानगर का है. जब इस संबंध में वन विभाग के उप मंडलाधिकारी एमएस सोलंकी से चर्चा की गई तो वे इस मामले पर गोलमोल जवाब देते नजर आए.
अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग के अफसर जंगलों में हो रही कटाई पर कितने गंभीर है, हालांकि लापरवाही बरतने वाले वनकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात भी की जा रही है.