ETV Bharat / state

वार्ड पार्षद पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर दर्ज हुई एफआईआर, निगम अमले से गाली-गलौज का आरोप - शासकीय कार्य में बाधा

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के आदेश पर राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में सिंधीपुरा वार्ड में कार्रवाई के दौरान वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला ने निगम अमले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से अपशब्द कहे और शासकीय कार्य में बाधा डाली.

निगम अमले से गाली-गलौज का आरोप
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 1:15 PM IST

बुरहानपुर। शहर के सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजेवाला पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों पर निगम अमले ने अवैध नल काटने के दौरान गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

वार्ड पार्षद पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर

सहायक यंत्री विकास मोहे ने बताया कि प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के आदेश पर राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में सिंधीपुरा वार्ड में कार्रवाई के दौरान वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला ने निगम अमले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से अपशब्द और शासकीय कार्य में बाधा डाली, जिसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश सहायक यंत्री ने गणपति थाना में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की है.

गणपति थाना के उपनिरीक्षक बीडी मंडलोई ने बताया कि विकास मोहे सहायक यंत्री नगर निगम की शिकायत पर सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष के ललिया ने पार्षद के बचाव में आते हुए कहा कि पार्षद दल इस बारे में निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर से बात कर अपना पक्ष रखेंगे.

बुरहानपुर। शहर के सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजेवाला पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों पर निगम अमले ने अवैध नल काटने के दौरान गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

वार्ड पार्षद पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर

सहायक यंत्री विकास मोहे ने बताया कि प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के आदेश पर राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में सिंधीपुरा वार्ड में कार्रवाई के दौरान वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला ने निगम अमले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से अपशब्द और शासकीय कार्य में बाधा डाली, जिसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश सहायक यंत्री ने गणपति थाना में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की है.

गणपति थाना के उपनिरीक्षक बीडी मंडलोई ने बताया कि विकास मोहे सहायक यंत्री नगर निगम की शिकायत पर सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष के ललिया ने पार्षद के बचाव में आते हुए कहा कि पार्षद दल इस बारे में निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर से बात कर अपना पक्ष रखेंगे.

Intro:बुरहानपुर में सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजेवाला को अवैध नल कनेक्शन काटने के दौरान निगम अमले से बहस करना भारी पड़ गई, दरअसल प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद निगम की टीम सिंधीपुरा वार्ड में राइजिंग लाइन से लिए गए अवैध नल काटने पहुंची थी, सहायक यंत्री विशाल मोहे ने आरोप लगाते हुए कहा कि तभी अचानक पार्षद और पार्षदपति पहुंचे और कार्रवाई के दौरान निगम अमले को अपशब्द कहे और शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की है, जिसके चलते पार्षद और उनके पति पर शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर गणपति थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।


Body:सहायक यंत्री विकास मोहे ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आदेश पर राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है, सिंधीपुरा वार्ड में कार्रवाई के दौरान वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला ने निगम अमले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से अपशब्द और शासकीय कार्य में बाधा डाली, जिसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश सहायक यंत्री ने गणपति थाना में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की है।

वही गणपति थाना के उपनिरीक्षक बीडी मंडलोई ने बताया कि विकास मोहे सहायक यंत्री नगर निगम की शिकायत पर सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

तो वहीं नेता प्रतिपक्ष के ललिया ने पार्षद के बचाव में आते हुए कहा कि पार्षद दल इस बारे में निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर से बात कर पक्ष रखेंगे।


Conclusion:बाईट 01:- अकील औलिया, नेता प्रतिपक्ष।
बाईट 02:- विशाल मोहे, सहायक यंत्री नगर निगम।
बाईट 03:- बीड़ी मंडलोई, उपनिरीक्षक गणपति थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.