बुरहानपुर । जिले में रविवार को मौसम में बदलाव आया है. बादल काफी देर तक छाए रहे, जिसके बाद आंधी चली और फिर तेज बारिश हुई. शहर में आंधी चलने से जरूरी काम के लिए बाहर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उधर नेपानगर, धूलकोट क्षेत्र में आंधी से पेड़ गिर पड़े. साथ ही मकानों के टीन भी उड़ गए. वहीं किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. बादल छाने से तापमान में गिरावट आई. लेकिन बाद में उमस बढ़ गई है.
सबसे ज्यादा केला फसल को हुआ नुकसान
केले के पौधे आंधी से धराशाई हो गए है, जिसके चलते किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. आंधी थमने के बाद किसान खेत पहुंचे, जहां उन्होंने केले के पौधे गिरे पड़े देखे. इस बीच किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
लॉकडाउन में हो चुका है किसानों को काफी नुकसान
कांग्रेस युवा नेता हेमंत पाटिल ने भी शिवराज सरकार से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि पहले ही किसान लॉकडाउन में काफी नुकसान झेल चुका है, लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसल चौपट हुई है, जिसके चलते उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि उनके सामने भरण-पोषण की समस्या ना खड़ी हो.