बुरहानपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉक्टर शकिल खान के पास ओपीडी से ज्यादा मरीज इलाज कराने उनके पास आते हैं. वैसे आमतौर पर सिविल सर्जन अपने चेंबर में बैठकर सिर्फ प्रशासनिक कामकाज देखते हैं, लेकिन शकील खान प्रशासनिक कामकाज के अलावा मरीजों का इलाज करते है.
डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे नवीन जिला अस्पताल को एक सहारा मिला है. इलाज में रुचि होने के चलते शकील खान पदस्थापना से ही मरीज का इलाज करते आए हैं. शकिल खान ने बताया की शुरू से ही उन्हें मरीजों को अच्छा ट्रीटमेंट देने की आदत है. मरीज परेशान न हो इसके लिए सिविल सर्जन की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही मरीजों को भी देखना पसंद है.
उनका कहना है कि मुझसे खाली बैठा नहीं जाता. बता दें कि जिला अस्पताल के 200 से ज्यादा मरीजों को डॉक्टर शकील खान अपने चेंबर में रोजाना देखते हैं.