बुरहानपुर। जिला सहकारी बैंक ने 108 बकायादारों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं पर भी लाखों, करोड़ों रुपए का कर्ज बकाया है. बकायादारों में मध्यप्रदेश राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित फेडरेशन, नेपानगर पूर्व विधायक मंजू दादू, कांग्रेस नेत्री हर्ष देवड़ा सहित 108 लोग शामिल हैं. इन सभी पर करीब 85 करोड़ रुपये का बकाया है, इसमें अकेले पावरलूम फेडरेशन पर ही 55 करोड़ से अधिक बकाया है. जिन्हें करीब 15 साल बाद कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अब आरआरसी जारी की गई है, इनके द्वारा बकाया शुल्क नहीं चुकाने पर सम्पत्तियां कुर्क की जाएंगी.
बता दें की बकायादारों पर सीसीसी लिमिट, अपना घर योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, रानी दुर्गावती योजना, मार्गेज लोन, व्यवसायिक लोन, वाहन ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं में बैंक द्वारा ऋण दिया गया था, इसके साथ ही कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने बकायादारों से सख्ती से वसूली करने के निर्देश दिए हैं और वसूली के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर बुरहानपुर, खकनार, नेपानगर सहित अन्य शाखाओं के गांव में जाकर बकायादारों से वसूली की जाएगी.