बुरहानपुर। रमजान का पवित्र माह की शुरूआत होने वाली है. इस बार लोग ना तो घरों से बाहर निकलेंगे, ना ही मस्जिदों में जाएंगे और घरों पर रहकर ही इबादत करेंगे. इस रमजान में लोग देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दुआ करेंगे. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए घरों पर नमाज पढ़ेंगे. सेहरी और इफ्तार के लिए प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाएं की है. वहीं समाजसेवी भी रमजान में जरूरतमंदों की सहायता करेंगे. शनवारा मस्जिद के इमाम साहब ने कहा कि सभी से गुजारिश है कि घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें. घर में फर्ज नमाज और सुन्नत नफील पढ़ सकते हैं.
इस बार लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों में होगी रमजान की इबादत - dharma gurus ask people to stay at home
लॉकडाउन में लोग रमजान के दौरान घरों में पहकर ही इबादत करेंगे जिसको लेकर धर्म गुरुओं ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
![इस बार लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों में होगी रमजान की इबादत ramzan at home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6922451-thumbnail-3x2-bur.jpg?imwidth=3840)
बुरहानपुर। रमजान का पवित्र माह की शुरूआत होने वाली है. इस बार लोग ना तो घरों से बाहर निकलेंगे, ना ही मस्जिदों में जाएंगे और घरों पर रहकर ही इबादत करेंगे. इस रमजान में लोग देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दुआ करेंगे. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए घरों पर नमाज पढ़ेंगे. सेहरी और इफ्तार के लिए प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाएं की है. वहीं समाजसेवी भी रमजान में जरूरतमंदों की सहायता करेंगे. शनवारा मस्जिद के इमाम साहब ने कहा कि सभी से गुजारिश है कि घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें. घर में फर्ज नमाज और सुन्नत नफील पढ़ सकते हैं.