बुरहानपुर। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों में खासा उत्साह है. पूरे प्रदेश में भक्त बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बुरहानपुर में देखा जा रहा है, जहां श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूर्जा-अर्चना के लिये भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
यहां के शाही किला रोड स्थित प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना की जा रही है. यहां एक पार्षद ने अपने पति के साथ शहर में जल आपूर्ति के लिए पूजा-अर्चना कर इसकी कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस मंदिर में काफी दिनों से आ रही हैं, यहां मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है. उन्होंने कहा कि भगवान बहुत भोले हैं, जो सबकी इच्छा पूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि शिवलिंग का अभिषेक कर उन्होंने बुरहानपुर में आने वाले समय में पानी के संकट को दूर करने की मनोकामना की.
गौरतलब है कि इस मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. आज महाशिवरात्रि के मौके पर यहां सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ है. त्योहार के मौके पर शिवजी का भी विशेष श्रृंगार किया गया है और मंदिर को भी सजाया गया है.