बुरहानपुर। अमरावती रोड स्थित रेस्ट हाउस में बुधवार को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और नेपानगर उप-चुनाव प्रभारी राजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन मजबूत करने की चर्चा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मुलाकात की, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन किया गया. बावजूद इसके पार्टी पदाधिकारियों में इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा, जबकि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 450 तक पहुंच चुका है, लेकिन स्थानीय नेताओं ने इसे नजरअंदाज कर जोखिम उठाया, जो भारी पड़ सकता है.
रेस्ट हाउस में चर्चा करते कांग्रेसी प्रभारी के सामने हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं विधायक सुमित्रा कास्डेकर से नाराज कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की, कार्यकर्ताओं ने कहा, 'हम जनता के बीच जाकर नेताओं को जितवा रहे हैं, उन्हें वोट दिलवा रहे हैं, और यह नेता रुपयों के लिए बिक रहे हैं, हम कब तक वोट दिलवाएंगे, राजनीति में सबसे ज्यादा जरूरी है. जनता का विश्वास जीतना और यह आसान काम नहीं हैं, यदि जीतने वाले नेता इसी तरह की हरकत करेंगे तो हम क्या मुंह लेकर जनता के पास वोट मांगने जाएंगे'उप-चुनाव प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा,' मुझे खुद दुख होता है कि युवा नेता कांग्रेस छोड़ दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस में युवावस्था में ही बड़े-बड़े पदों से नवाजा था, युवाओं को कांग्रेस ने मान-सम्मान और बड़े-बड़े पद दिए थे, लेकिन दल बदल राजनीति देख मुझे दुख होता है'