बुरहानपुर। आत्मनिर्भर बुरहानपुर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 400 करोड़ लागत की नगर विकास परियोजना को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान विकास के रोडमैप वाली पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. इस दौरान सीएम ने खंडवा के दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को याद किया और कहा कि नंदूभैया की यादों के सहारे हम निमाड़ में विकास की गंगा और ताप्ती बहाते रहेंगे.
नंदुभैया की यादों के सहारे बहाएंगे विकास की गंगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुरहानपुर के विकास के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर काम किया जाएगा. इसमें अधोसंरचना विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार शामिल हैं. अधोसंरचना विकास के तहत सड़क, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. सीएम ने कहा कि बुरहानपुर में सीएम राइज स्कूल भी शुरू किया जाएगा.
'संकल्प' में फंसे कमलनाथ! दिल्ली में दरबार या एमपी की सरकार?
इनवेस्टर्स समिट में 650 करोड़ के MoU हुए साइन
भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया गया. इस दौरान टेक्सटाइल्स पार्क में निवेश के लिए 110 उद्योगपतियों ने 650 करोड़ के एमओयू साइन किए, उद्यमियों ने बताया कि इसके जरिए जिले के करीब 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. बुरहानपुर प्रवास के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अटल स्मृति स्मारक का भी लोकार्पण किया.