बुरहानपुर। जिले में हुई बारिश से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, पानी का बहाव तेज है, बावजूद इसके प्रशासन ने इन नदियों में नहाने से रोकने के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं. दरअसल उतावली नदी के बढ़े हुए पानी मे बच्चें बेखौफ नहा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग ट्रक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल धोते दिखाई दिए, लोगों की जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. इससे पहले कई लोग डूब चुके हैं, इनमें से कई लोगों की मौत भी हुई है. प्रशासन को होमगार्ड की तैनाती करनी चाहिए, ताकि लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी जा सके.
उतावली नदी के धार का यह दृश्य डरा देने वाला हैं, झरना बह रहा है और बच्चे बेफिक्र होकर उस में छलांग लगा रहे हैं, यहां पर कोई भी निगरानी करने वाला मौजूद नहीं है, ना ही कोई इन्हें रोकने टोकने वाला नहीं है.
उतावली नदी पहाड़ों से होकर बहती है, जिसके चलते बारिश का पानी अचानक बढ़ जाता है, जिससे नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाता है, अचानक बढ़े जलस्तर से पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं. लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.