बुरहानपुर/मंदसौर/खंडवा| CBSE ने आज 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. 10वीं में प्रदेश के कई जगहों के छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है. बुरहानपुर के गौरव महमदपुरकर ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 500 में 488 अंक हासिल कर बाजी मारी है. वहीं मंदसौर जिले में मृदुला पंजाबी ने 98% अंक हासिल किए हैं. खंडवा के जवाहर नवोदय विद्यालय में 70 छात्र-छात्राओं में से 49 विद्यार्थियों ने विशेष 10वीं कक्षा में विशेष स्थान प्राप्त किया है.
गौरव महमदपुरकर ने किया टॉप
बुरहानपुर के महाजनापेट में रहने वाले गौरव महमदपुरकर ने सीबीएसई 10वीं में 500 में 488 अंक हासिल कर बाजी मारी है. उन्होंने 97.6 प्रतिशत बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस उपलब्धि से स्कूल स्टाफ सहित परिजनों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. गौरव ने बताया कि उनका शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना है, जिसे पूरा करने के लिए वह शुरू से ही रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं.
सेंट्रल स्कूल की छात्रा ने किया टॉप
मंदसौर में सेंट्रल स्कूल की छात्रा मृदुला पंजाबी ने पूरे जिले में टॉप किया है. मृदुला पंजाबी ने 98% अंक हासिल किए हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय में 100 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
खंडवा के जवाहर नवोदय विद्यालय में 70 छात्र-छात्राओं में से 49 विद्यार्थियों ने विशेष 10वीं कक्षा में विशेष स्थान प्राप्त किया है. जिसमें प्रथम स्थान विदित मिश्रा 94.4%, द्वितीय स्थान ऋषभ पाटील 94% और तृतीय स्थान ऋषभ श्रीवाल 93.2% ने प्राप्त किया. प्राचार्य सुरेश गवई ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया.