बुरहानपुर। जिले के खकनार थाना क्षेत्र में साली के साथ ज्यादती करने वाले पटवारी जीजा पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखने के मामले में खकनार थाने के एएसआई को एसडीओपी ने निलंबित कर दिया है. पटवारी जीजा ने साली के साथ ज्यादती कर उसकी शादी में भी अड़ंगा डाला और अपने पद का गलत फायदा उठाकर मकान के मामले में 1 लाख रुपए का नोटिस तहसीलदार के माध्यम से दे दिया.
मामला खकनार थाने के सिरपुर गांव का है. पटवारी पर उसकी साली ने ज्यादती करने का आरोप लगाया है. दरअसल साली बहन के घर सिरपुर में पढ़ाई करने के लिए रह रही थी. पटवारी ने साली की मजबूरी का फायदा उठाया. दबाव बनाकर ज्यादती करता रहा. कई दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा. डरी और सहमी साली ने भी यह बात अपनी बहन को नहीं बताई. हालांकि कई बार शिकायत करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी पटवारी होने के चलते थाने पर शिकायत दर्ज नहीं होती थी. इसके बजाए यहां पदस्थ एएसआई राकेश चौधरी पीड़िता से बदसलूखी करता था. बिना रिपोर्ट दर्ज कराए ही पीड़िता को वापस लौटना पड़ता था, लेकिन अब इस मामले का संज्ञान का संज्ञान लेते हुए एसडीओपी ने एएसआई राकेश चौधरी को निलंबित कर दिया है साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगो की कार्रवाई की जा रही है.