बुरहानपुर। जिले के कलेक्टर कार्यालय रोड स्थित प्रिशियश लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक ऋषि बंड ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. दरअसल, शारदीय नवरात्रि के दौरान हॉस्पिटल में कन्या के जन्म लेने पर अस्पताल का पूरा खर्च खुद संचालक ऋषि बंड उठाते हैं. करीब दो साल पहले इस पहल की शुरुआत हुई थी. इस बार महाराष्ट्र के अमरावती निवासी वैशाली कुमरे ने प्रिशियश हॉस्पिटल में कन्या को जन्म दिया. इस दौरान स्टाफ ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं.
नवरात्रि के दौरान साक्षात देवी लेती हैं जन्म : अस्पताल की ओर से साथ ही कन्या को चुनरी ओढ़ाकर 1100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार सहित कई सामाजिक संस्थाएं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कल है तो कल अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरित होकर प्रिशियश लाइफ केयर के संचालक ने नवरात्र के दौरान बच्चियों को जन्म देने वाली प्रसूताओं से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
फ्री में कराई डिलेवरी : इस दौरान महाराष्ट्र निवासी वैशाली कुमरे नामक महिला ने बेटी को जन्म दिया. उसका पूरा खर्च अस्पताल प्रबंधन ने उठाया. अस्पताल संचालक ऋषि बंड ने बताया कि हमारे द्वारा सेवा का एक छोटा सा संकल्प लिया गया है, जिसमें चैत्र व शारदीय नवरात्रि के दौरान नवमी तक जो भी कन्या जन्म लेगी, उसकी माता की हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क डिलेवरी की जाती है. इस मौके पर एक कन्या ने जन्म लिया. बेटी होने पर माता-पिता से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया.