बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के चौथे और देश के सातवें चरण में जिले में मतदान होना है. जिसके लिए जिले भर में आचार संहिता भी लागू है. जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन मतदान प्रभावित करने वाले के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस टीम ने शहर के 5 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो आमजनों को डरा-धमकाकर चुनाव प्रभावित कर सकते है. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख रही है.
साथ ही पुलिस टीम ने जिले से हजारों लीटर अवैध शराब, सैकड़ो अवैध हथियार सहित सीमावर्ती चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने लाखों रुपए जब्त किए है. बुरहानपुर एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सर्तक हैं. कोतवाली पुलिस 2, शिकारपुरा पुलिस ने 2 और लालबाग थाना पुलिस ने 1 ऐसे सख्स को चिन्हित किया है, जो मतदाताओं पर दबाव बनाकर किसी के भी पक्ष में मतदान करा सकते हैं. जिन पर पुलिस लगातार नजर बना हुए है.
एसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 70 अवैध हथियार जब्त किए हैं, जिसमें तलवारें, गुप्ती और कट्टे शामिल है. वहीं 6 लाख की 3 हजार 471 शराब भी जब्त हुई है. 488 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. इसके अलावा एफएसटी, एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपए की रकम पकड़ी है.