बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे विभाग में घोटाले और ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रेलवे विभाग की पटरी बेचने के बाद अब अनुकंपा नियुक्ति देने के नाम पर परिजनों से साढ़े 6 लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है. रेलवे स्टेशन पर पहुंचे परिजनों ने रेलवे अफसरों से मामले की शिकायत की है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्हें झासा देकर ये रकम ऐंठी गई है. न तो अनुकंपा नियुक्ति मिली और न ही अब रकम वापस की जा रही है.
नियुक्ति कराने के नाम पर ठगा : मध्य रेलवे के भुसावल डीआरएम के नाम की गई शिकायत में कहा गया कि भुसावल रेलवे मंडल के वेलफेयर इंस्पेक्टर मनोज कनौजिया द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर राशि की मांग की गई थी. जिसमें एक परिवार द्वारा साढ़े 5 लाख 50 हजार रुपए तो वहीं दूसरे परिवार के द्वारा एक लाख रुपए उसे दिए गए. ये रकम लेने के बाद वेलफेयर इंस्पेक्टर लगातार झांसा देता रहा कि बस नियुक्त पत्र मिलने ही वाला है. परिजन भी आस लगाए रहे लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हुई.
ALSO READ: |
एक परिवार के युवक को मिली नौकरी : जब परिजनों को लगा कि उनके साथ धोखा हुआ तो ये लोग रेलवे अफसरों से शिकायत करने पहुंचे. हालांकि दबाव बढ़ने पर एक परिवार को नौकरी मिल गई. लेकिन दूसरे परिवार को अब तक न तो नौकरी मिली है और न ही रुपए वापस किए जा रहे हैं. परिजनों ने इस मामले की शिकायत भुसावल रेलवे मंडल डीआरएम इतिश्री पांडे से की है. परिजन राशि वापस दिलाने एवं कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.