बुरहानपुर। बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले राजीव नगर में तीन दिन की एक नवजात बच्ची को को सूअर आधा खा गया. घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नवजात बच्ची का आधा शव नाले के अंदर मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा. इस घटना को लेकर शहर के लोगों में रोष व्याप्त है. जिसने इस दर्दनाक घटना को सुना तो अंदर तक हिल गया.
घर में अकेली थी नवजात : कोतवाली पुलिस के अनुसार ये घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है. बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची की मां शबनम शौच करने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान सूअर ने घर में घुसकर नवजात बच्ची को अपना शिकार बनाया. बच्ची को सुअर घर से उठाकर ले गया. उसका आधा शव नाले के पास छोड़ दिया. घर में नवजात बच्ची नहीं मिलने पर मां ने शोर मचाया तो घर में सूअर के पंजे के निशान देखकर परिजन नाले की तरफ दौड़े. लेकिन वहां पहुंचने पर भयावह दृश्य देखने को मिला.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नाला किनारे मिला शव : घर से 100 मीटर की ही दूरी पर सूअर बच्ची को खाते हुए नजर आया. बताया जा रहा है कि जब परिजन बच्ची के पास पहुंचे, तब तक सूअर बच्ची के आधे शरीर को खा चुका था. इस घटना के बाद रहवासियों ने एकत्रित होकर नगर निगम को उक्त घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही के आरोप लगाए और अपना विरोध भी दर्ज कराया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस अब पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस घटना को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.