बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, 28 नवंबर को ईटीवी भारत पर शाहपुर वन परिक्षेत्र के भावसा में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की खबर प्रमुखता से दिखाई गई. इसके बाद वन विभाग हरकत में आया. मंगलवार को एसडीओ अजय सागर के नेतृत्व में बुरहानपुर, शाहपुर, बोदरली सहित खकनार वन परिक्षेत्र के करीब 90 अधिकारियों और कर्मचारियों ने जंगलों में पहुंचकर कार्रवाई की है.
टीम ने 2 बुलडोजर की मदद से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 15 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि से अतिक्रमण हटाया. साथ ही जंगल के पहुंच मार्ग पर जेसीबी से गड्ढे खोद दिए हैं. ताकि, इस क्षेत्र में दोबारा कटाई नही की जा सके.
लापरवाही से काटे गए थे पेड़: शाहपुर वन परिक्षेत्र के भावसा चौकी के बीट 437 में वन रक्षकों की लापरवाही से पिछले कई महीनों से कटाई की गई थी. आंवले और बांस के प्लांटेशन से बड़ी संख्या में पेड़ों को काट दिया गया है. इसके अलावा वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने नवाड निकालकर खेती कर ली थी. मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इसमें 2 बुलडोजर से 15 हेक्टेयर में लगी तुअर की फसल चौपट कर अतिक्रमण मुक्त कराया है. इसके अलावा आंवला और बांस के प्लांटेशन के पहुंच मार्ग पर खंतिया खोदी है.
वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने बताया कि भावसा बिट क्रमांक 437 में वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. इसकी जांच कराई गई. इसमें शिकायत सही पाई. इसके बाद शाहपुर, बोदरली, खकनार सहित बुरहानपुर रेंज के रेंजरों सहित 90 अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाया है. आंवला और बांस के प्लांटेशन में 70 से ज्यादा पेड़ो को काट दिया है. जंगल कटाई में लिफ्ट आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.