बुरहानपुर। लंपी वायरस मध्य प्रदेश के बुरहानपुर तक पहुंच गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी संभागीय और जिला अधिकारियों को गुजरात और राजस्थान से लगे हुए जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. (Lumpi Virus) बुरहानपुर जिले में इस तरह के 8 से 10 पशु मिले हैं. इसकी पुष्टी खुद पशु चिकित्सक डॉ. अजय रघुवंशी ने की है. पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को टेलिफोनिक और सोशल मीडिया के जरिए सावधानी बरतने के सुझाव देना शुरू कर दिए है. (Burhanpur Lumpi Virus) (Lumpy Skin Disease)
पशुपालकों से अपील: पशु चिकित्सक डॉ. अजय रघुवंशी के मुताबिक यह वायरस मच्छर-मक्खी के काटने से बढ़ रहा है. इस वायरस से ग्रसित पशुओं को सर्दी हो जाती है. त्वचा पर फफुले जैसे निशान हो जाते है. सभी पशुपालकों से यह अपील की जा रही है कि, अगर कोई पशु अगर इस वायरस की चपेट में आता है तो सबसे पहले उसे स्वस्थ पशुओं से अलग बांधे. उसके आसपास नीम के पत्ती का धुआ करें, कैरोसिन का छिड़काव करें. पशुपालक भी गौवंश को चारा पानी देने के बाद साबुन से हाथ साफ करें. (Symptoms Of Lumpy Skin Disease)
Lumpi Virus: MP में लंपी की दहशत, पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर लगी रोक
सरकार की बढ़ी चिंता: पशु चिकित्सा विभाग के साथ सरकार की चिंता इसलिए बढ़ी है, क्योंकि प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों में व्यापक रूप से यह चर्म रोग फैल चुका है. इस बीमारी के लक्षण रतलाम में भी देखने को मिले हैं. इसके चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. साथ ही कहा गया है कि, बीमारी के प्रति पूरी सावधानी रखना जरूरी है. (Burhanpur Lumpi Virus ) (MP Bans Movement Of Animals From Neighbouring States) (Lumpy Skin Disease)