बुरहानपुर। जिले के नेपानगर थाना से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वाले मामले में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने 7 और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने कुल 24 आरोपियों गिरफ्तारी कर ली है.
ये है मामलाः बता दें कि 7 अप्रैल की रात में सीवल बाकडी और अन्य स्थानों के अतिक्रमणकारियों ने फिल्मी अंदाज में थाना नेपानगर में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की और आरोपी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इसी कड़ी में रविवार को थाना प्रभारी नेपानगर एपी सिंह, एएसआई अजेश जैसवाल, प्रआर गुरदीप, प्रआर अजय वारुले, आर सदाशिव, लालसिंग, गजेंद्र रावत, जितेंद्र सोलंकी, आर मातादीन ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
निगम कर्मी ने अपने ही घर में की आत्महत्याः वहीं, दूसरी ओर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में रहने वाले निगम कर्मी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुट हुई है. बताया जा रहा है कि निगम कर्मी की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी के चलते पत्नी ने निगम कर्मी को कुछ कह दिया था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में आकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
बता दें पति-पत्नी में विवाद होने के बाद पत्नी किसी काम से घर के बाहर चली गई और जब लौट कर आई तो देखा कि पति ने आत्महत्या कर दी है. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.