बुरहानपुर। नेपानगर में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने औचक निरीक्षण किया, जहां एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, सीएमओ सहित पूरे प्रशासनिक अमले के साथ नेपानगर से 5 किमी दूर सातपयारी गांव में बने नवनिर्मित बालिका छात्रावास का भी जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने पूरे भवन को बारीकी से देखा और बनने वाले कोविड केयर सेंटर के लिये तैयार हो रहे पलंग को देखा और पीआईयू विभाग के एसएच कुरैशी को जल्द ही काम पूरा करने के निर्देश दिए.
छात्रावास का दौरा करने के बाद कलेक्टर का काफिला सिवल गांव के शासकीय अस्पताल पहुंचा, वहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टर और स्टॉफ से चर्चा कर अस्पताल के दवा वितरण कक्ष को देख कैमिस्ट विजय साहू से दवाई जामने का फॉर्मूला पूछा ,जिसका केमिस्ट द्वारा जवाब नहीं मिलने पर डॉक्टर का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिए हैं.
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि 'जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए हम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय संपति को ढूंढ रहे हैं जिसमे यदि आवश्यकता पड़ी तो कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा जाता है, जिनमे कोरोना के हल्के फुल्के लक्षण होते हैं उन्हें घर से आइसोलेट कर यहा रखा जाता है, जहां एक डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी जाती है जो मरीजों को सैंपल लेने के बाद जरूरी दवाई देते हैं, जिससे वे 10 से 12 दिन में ठीक होकर घर आ जाते हैं, इसलिए इस छात्रावास का चयन किया गया है.'
कलेक्टर का कहना है कि इस छात्रावास में पूरी व्यवस्था है, इसका ग्राउंड परिसर भी बहुत बड़ा है, भविष्य में यदि नेपानगर एवं इसके आसपास के इलाके में यदि कोरोना का संक्रमण फैलता है तो इसे कोविड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर, कोरोना से संक्रमित मरीजों को रख, डॉक्टर की ड्यूटी लगाकर उपचार किया जा सकता है.