बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट भी शामिल है. नेपानगर उपचुनाव के मैदान में दो पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. जिसके तहत प्रचार में लगा चुनावी रथ मंगलवार को नेपानगर पहुंचा. और चुनावी प्रचार के दौरान रथ बिजली के खंभे से टकरा गया, हालांकि गनिमत ये रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.
बीजेपी के चुनाव रथ ने तहसील कार्यालय के सामने लगे तीन बिजली के खंभों को जोरदार टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर से बिजली के तीन खंभे जमीन पर गिर गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा रथ चालक की लापरवाही के चलते हुई. बिजली के खंभे गिरने से नेपानगर तहसील सहित, बीड और रतागड में बिजली की सप्लाई भी बंद हो गई.
ये भी पढ़ें- मंत्री बिसाहू लाल सिंह पर FIR दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर दिया था विवादित बयान
वहीं हादसे की जानकारी के बाद नेपानगर पुलिस सहित, विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली के काम को दुरुस्त किया.