बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट (Loksabha Seat) की मतगणना चल रही हैं. इसमें खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर जिले की दोनों विधानसभाओं बुरहानपुर और नेपानगर के 813 ईवीएम मशीनों में कैद मतों की मतगणना जिजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही हैं. जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल (BJP Candidate Gyaneshwar Patil) मतगणना स्थल पर पहुंचे. यहां ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है.
ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा
ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते बीजेपी ऐतिहासिक जीत करेगी दर्ज. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है और कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. पाटिल ने यह भी कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान का जादू चल गया. एक बार फिर भाजपा का कमल खिलेगा.
शुरुआती रुझानें में BJP ने कांग्रेस को पछाड़ा, सीएम बोले- जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है
इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद प्रेषित करता हूं. वहीं जीत के बाद क्षेत्र के विकास के कार्य किए जाएंगे. साथ ही स्वर्गीय नन्दकुमार सिंह चौहान के अधूरे सपनों को पूरा करने का कार्य करूंगा.