बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, ताजा मामला नेपानगर के वेलफेयर सेंटर एरिया से आया है, जहा चोर दिनदहाड़े घर के सामने रखी बाइक चुरा कर ले गए. गाड़ी मालिक विजय ठाकुर ने बाइक चोरी की शिकायत नेपानगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की है और पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है.
नेपानगर के वेलफेयर सेंटर में उस समय अफरा-तफरी मंच गई, जब घर के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुे चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बाइक चोरी होने की खबर नगर में फैलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई. गाड़ी मालिक विजय ठाकुर ने बताया कि वे खेत से अपने घर आया तभी बारिश होने के चलते उन्होंने घर के बाहर ही गाड़ी खड़ी कर घर में चला गया. गाड़ी चालू होने की आवाज आयी तो वे समझे कि वार्ड का ही परिचित कोई मेरी गाड़ी लेकर जा रहा होंगा. तभी घर के पास रहने वाले युवक ने चिल्लाते हुए आवाज लगायी और कहा कि गाड़ी कोई दूसरा व्यक्ति लेकर जा रहा. तभी वे सब चोर के पीछे भागे लेकिन चोर गाड़ी लेकर बहुत दूर तक निकल चुका था.
घर के पास रहने वाले युवक शेख शाहिद ने चोर को देखा है, बता दे कि जिस एरिया से यह बाइक चोरी हुई है. उस वार्ड में कई चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी की गुत्थी को नहीं सुलझाया है. अब देखना है कि यह चोरी की घटना को पुलिस कब तक सुलझा पाती है यह भी पुरानी चोरियों की तरह फाइलों में दबी रह जाएगी.