भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं. लेकिन लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति बेपरवाह नजर आने लगे हैं. बाजारों में न तो खरीदारी करने वाले मास्क लगा रहे हैं, न ही दुकानों पर दुकानदार इसका पालन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में एक बड़ा अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई हुई.
एसडीएम सिटी जमील खान ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले और मरीज बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को नगर निगम प्रशासन और पुलिस के द्वारा निरंतर जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है और समझाइश दी जा रही है कि फिजिकल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग अवश्य करें. वहीं यह भी देखने में आया है कि लोग मास्क के प्रति उतने जागरूक नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए आज सख्ती के साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े-क्या मध्यप्रदेश में फिर लगेगा लॉकडाउन ? सीएम आज शााम करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
इस कार्रवाई में जो व्यक्ति बगैर मास्क के मार्केट में है, उसके खिलाफ कानूनी चालानी कार्रवाई की जा रही है और उसका 100 रुपए का चालान काटा जा रहा है और दुकानदारों को भी यह हिदायत दी गई है कि उनकी दुकान में कोई बगैर मास्क ग्राहक दिखा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो उनकी दुकानें भी सील की जा सकती हैं.