बुरहानपुर। लोकतंत्र में होने वाले चुनाव को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरुक होना बेहद जरुरी है. इसके लिए जिले के नेपानगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया.
नेपानगर के प्रभा पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन के पदाधिकारियों ने एलईडी पर लघु फिल्म दिखाई. साथ ही इसके महत्व को समझाने के लिए जागृती कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और लोकगीत के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया गया.
कलेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो इसी को लेकर जागरुकता के लिए कार्यक्रम रखा गया है. फिल्म के माध्यम से लोगों को बताया कि वह अपना मतदान जरुर करें.