ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बिना अनुमति हुई सब्जी की नीलामी, इकट्ठा हुई भीड़ पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग

बुरहानपुर में लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिले की सावित्री बाई फूले सब्जी मंडी में मंडी निरीक्षक ने बिना प्रशासन से अनुमति के मंडी में व्यापारियों ने सब्जी की नीलामी की है.

Auction of vegetable without permission
लॉक डाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 3:22 PM IST

बुरहानपुर। जिले के सावित्री बाई फूले सब्जी मंडी में लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां प्रशासन की बिना अनुमति के सब्जी नीलामी में व्यापारी और चिल्लर खरीदारों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. इसके अलावा मंडी प्रांगण में ही सब्जी-फ्रूट विक्रेताओं ने चिल्लर व्यापार करना शुरू कर दिया और सब्जियों के दाम बढ़ाकर बेचने लगे.

लॉक डाउन का उल्लंघन

वहीं बाजार में हो रही बिक्री की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई गिरवल सिंह पुलिस जवानों के साथ मंडी पहुंचे और मंडी निरीक्षक, सहायक निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए पुलिस बल का प्रयोग कर भीड़ पर काबू पाया.

पुलिस ने व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. कोतवाली थाना प्रभारी गिरवल सिंह ने कहा कि प्रशासन के अनुमति के बिना मंडी में नीलामी कराई गई, जिसके चलते भारी भीड़ इकठ्ठा हुई थी. मंडी के जिम्मेदारों की लापरवाही से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, वहीं जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाएंगी.

बुरहानपुर। जिले के सावित्री बाई फूले सब्जी मंडी में लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां प्रशासन की बिना अनुमति के सब्जी नीलामी में व्यापारी और चिल्लर खरीदारों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. इसके अलावा मंडी प्रांगण में ही सब्जी-फ्रूट विक्रेताओं ने चिल्लर व्यापार करना शुरू कर दिया और सब्जियों के दाम बढ़ाकर बेचने लगे.

लॉक डाउन का उल्लंघन

वहीं बाजार में हो रही बिक्री की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई गिरवल सिंह पुलिस जवानों के साथ मंडी पहुंचे और मंडी निरीक्षक, सहायक निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए पुलिस बल का प्रयोग कर भीड़ पर काबू पाया.

पुलिस ने व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. कोतवाली थाना प्रभारी गिरवल सिंह ने कहा कि प्रशासन के अनुमति के बिना मंडी में नीलामी कराई गई, जिसके चलते भारी भीड़ इकठ्ठा हुई थी. मंडी के जिम्मेदारों की लापरवाही से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, वहीं जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.