ETV Bharat / state

अरुण यादव का छलका दर्द, बीजेपी ने मौका देखकर दिया पार्टी में आने का ऑफर - Hindi News

खंडवा में उपचुनाव के प्रचार के दौरान अरुण यादव का टिकट नहीं मिलने का दर्द छलक गया. अरुण यादव ने कहा कि "हर बार फसल मैं उगाता हूं और आलाकमान के कहने पर किसी को दे देता हूं." यादव के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली है, तो वहीं मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उन्हें बीजेपी में आने का ऑफर दे दिया है.

टिकट नहीं मिलने पर छलका अरुण यादव का दर्द,
टिकट नहीं मिलने पर छलका अरुण यादव का दर्द,
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:55 PM IST

बुरहानपुर/इंदौर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का खंडवा से टिकट नहीं मिलने का दर्द एक बार फिर सबके सामने आ गया. बुरहानपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने कहा कि "मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूं. हर बार फसल में उगाता हूं किसी को दे देता हूं. 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे. जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं."

  • मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi https://t.co/4YJdaMzg4L pic.twitter.com/dl8RGb64mo

    — Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"हर बार फसल मैं उगाता हूं किसी को दे देता हूं"

बुरहानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान अरुण यादव सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. दरअसल अरुण यादव खंडवा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन नाम घोषित होने से एक दिन पहले अरुण ने खुद ट्वीट कर दावेदारी करने से इनकार कर दिया था. अब अरुण यादव के इस बयान को लोग उसी ट्वीट से जोड़कर देख रहे हैं, कि अरुण यादव ने पार्टी के कहने पर दावेदारी छोड़ी थी. अरुण यादव ने खुद भी अपने इस वीडियो को ट्वीट किया है.

MP By-Election: बीजेपी का वॉर रुम तैयार, चुनाव मैदान में सक्रिय हुई सोशल मीडिया सेल, सीएम ने किया उद्घाटन

"अरुण यादव कहीं जाने वाला नहीं है"

जिस सभा में अरुण यादव ने यह बयान दिया उसमें टिकट के दूसरे दावेदार यानी बुरहानपुर से निर्दलीय विधायर सुरेन्द्र सिंह शेरा भी मौजूद थे. इस सभा के दौरान अरुण यादव ने कहा कि "जब मैंने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर खंडवा उपचुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई तो मीडिया में तो अफवाह फैल गई कि अरुण यादव पार्टी से बाहर जा रहे हैं. मेरी ही पार्टी में मेरी चिंता करने वाले नेताओं ने ही मेरे बाहर जाने की अफवाह उड़ा दी. लेकिन अरुण यादव कहीं जाने वाला नहीं हैं. इसी कांग्रेस पार्टी में रहेगा."

बीजेपी ने मौका देखकर दिया पार्टी में आने का ऑफर

अरुण यादव बीजेपी में आते हैं तो स्वागत है

इधर अरुण यादव के बयान पर अब बीजेपी को मौका नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने अरुण यादव को बीजेपी में आने का न्योता दे दिया है. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि "अरुण यादव के साथ अन्याय हुआ है, बीजेपी की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाते उन्होंने संघर्ष किया और कमलनाथ आकर सीएम बन गए. पिछले 6 महीने से अरुण यादव चुनाव की तैयारी कर रही थी और पार्टी ने रिटायर्ड हो चुके कार्यकर्ता को टिकट दे दिया. अगर वो बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है."

अरुण यादव के बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने अरुण यादव के बयान पर ली चुटकी

वहीं अरुण यादव के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "कांग्रेस में हमेशा यही होता है, फसल उगाता कोई है, काट कोई लेता है और चोरी कोई कर लेता है, यह उन्होंने बताया नहीं कि लोग फसल चोरी भी कर लेते हैं."

बुरहानपुर/इंदौर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का खंडवा से टिकट नहीं मिलने का दर्द एक बार फिर सबके सामने आ गया. बुरहानपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने कहा कि "मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूं. हर बार फसल में उगाता हूं किसी को दे देता हूं. 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे. जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं."

  • मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi https://t.co/4YJdaMzg4L pic.twitter.com/dl8RGb64mo

    — Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"हर बार फसल मैं उगाता हूं किसी को दे देता हूं"

बुरहानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान अरुण यादव सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. दरअसल अरुण यादव खंडवा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन नाम घोषित होने से एक दिन पहले अरुण ने खुद ट्वीट कर दावेदारी करने से इनकार कर दिया था. अब अरुण यादव के इस बयान को लोग उसी ट्वीट से जोड़कर देख रहे हैं, कि अरुण यादव ने पार्टी के कहने पर दावेदारी छोड़ी थी. अरुण यादव ने खुद भी अपने इस वीडियो को ट्वीट किया है.

MP By-Election: बीजेपी का वॉर रुम तैयार, चुनाव मैदान में सक्रिय हुई सोशल मीडिया सेल, सीएम ने किया उद्घाटन

"अरुण यादव कहीं जाने वाला नहीं है"

जिस सभा में अरुण यादव ने यह बयान दिया उसमें टिकट के दूसरे दावेदार यानी बुरहानपुर से निर्दलीय विधायर सुरेन्द्र सिंह शेरा भी मौजूद थे. इस सभा के दौरान अरुण यादव ने कहा कि "जब मैंने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर खंडवा उपचुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई तो मीडिया में तो अफवाह फैल गई कि अरुण यादव पार्टी से बाहर जा रहे हैं. मेरी ही पार्टी में मेरी चिंता करने वाले नेताओं ने ही मेरे बाहर जाने की अफवाह उड़ा दी. लेकिन अरुण यादव कहीं जाने वाला नहीं हैं. इसी कांग्रेस पार्टी में रहेगा."

बीजेपी ने मौका देखकर दिया पार्टी में आने का ऑफर

अरुण यादव बीजेपी में आते हैं तो स्वागत है

इधर अरुण यादव के बयान पर अब बीजेपी को मौका नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने अरुण यादव को बीजेपी में आने का न्योता दे दिया है. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि "अरुण यादव के साथ अन्याय हुआ है, बीजेपी की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाते उन्होंने संघर्ष किया और कमलनाथ आकर सीएम बन गए. पिछले 6 महीने से अरुण यादव चुनाव की तैयारी कर रही थी और पार्टी ने रिटायर्ड हो चुके कार्यकर्ता को टिकट दे दिया. अगर वो बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है."

अरुण यादव के बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने अरुण यादव के बयान पर ली चुटकी

वहीं अरुण यादव के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "कांग्रेस में हमेशा यही होता है, फसल उगाता कोई है, काट कोई लेता है और चोरी कोई कर लेता है, यह उन्होंने बताया नहीं कि लोग फसल चोरी भी कर लेते हैं."

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.