बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, जिसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को THR और पोषण आहार डोर-टू-डोर पहुंचाएंगे.
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को पोषण आहार बांटने के दौरान समाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. कार्यकर्ताओं को मास्क लगाने और हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.