बुरहानपुर। जिले के उपनगर लालबाग में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरुकृपा दूध डेयरी संचालक किमत मतवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसके लिए उन्होंने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत ग्राहकों को बर्तन में दूध ले जाने पर भाव में 1 रुपए लीटर की छूट दी गई है.
बुरहानपुर: सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए डेयरी संचालक ने शुरू की अनोखी पहल - prevent single use plastic
2 अक्टूबर से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद बुरहानपुर की गुरुकृपा दूध डेयरी के संचालक ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत दूध के भाव में 1 रुपए प्रति लीटर की छूट दी गई है. अगर ग्राहक बर्तन में दूध ले जाते हैं, तो ये छूट मिलेगी. साथ ही ग्राहकों को दूध ले जाने के लिए 100 रुपए जमा करने पर 150 रुपए की कीमत की स्टील की केतलियां भी दी जा रही हैं.
डेयरी संचालक की अनोखी पहल
बुरहानपुर। जिले के उपनगर लालबाग में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरुकृपा दूध डेयरी संचालक किमत मतवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसके लिए उन्होंने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत ग्राहकों को बर्तन में दूध ले जाने पर भाव में 1 रुपए लीटर की छूट दी गई है.
Intro:बुरहानपुर जिलें उपनगर लालबाग में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरुकृपा दूध डेयरी संचालक किमत मतवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो इसके लिए उन्होंने एक अनोखी पहल शुरू की है, इस पहल के तहत बर्तन में दुध ले जाने पर भाव मे 1 रुपये लीटर की छूट दी है, वही 100 रुपये डिपॉजिट कर 150 रुपये किमत की स्टील की केटलियों के साथ ही साढ़े तीन लीटर की 80 रुपये किमत की बुधली के अलावा कपड़े की थैलियों भी दे रहे हैं, जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध तो लगेगा बल्कि कई जागरूक नागरिक इससे प्रेरित भी होंगे।
Body:2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके बाद बुरहानपुर के एक दूध डेयरी संचालक ने इस सार्थक प्रयास में अपना योगदान देते हुए अनोखी पहल शुरू की है, डेयरी संचालक किमत मतवानी ने ग्राहक द्वारा बर्तन में दूध ले जाने पर 1 रुपये प्रति लीटर की छूट रखी है, वही 100 रुपये डिपाजिट लेकर 150 रुपये की स्टील की केटली भी दे रहे हैं, साथ ही साढ़े तीन लीटर की एक बड़ी केटली के अलावा कपड़े से बनी थैली भी ग्राहकों को वितरित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें पॉलीथिन के उपयोग न करने की सलाह भी दी जा रही है।
Conclusion:ग्राहक शेख अजीज ने इस पहल का स्वागत करते हुए दूध डेयरी संचालक के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की हैं।
दूध व्यवसाई किमत मतवानी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर यह पहल शुरू की है, उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए 170 स्टील की केटलियां लाई है, इसके अलावा 500 से अधिक कपड़े की थैलियां बनाई है, ताकि प्लास्टिक का उपयोग ना हो।
बाईट 01:- शेख अजीज, ग्राहक।
बाईट 02:- प्रकाश पवार, ग्राहक।
बाईट 03:- किमत मतवानी, डेयरी संचालक।
नोट:- यह ख़बर गोविंद अवस्थी सर द्वारा बुलाई गई है।
Body:2 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके बाद बुरहानपुर के एक दूध डेयरी संचालक ने इस सार्थक प्रयास में अपना योगदान देते हुए अनोखी पहल शुरू की है, डेयरी संचालक किमत मतवानी ने ग्राहक द्वारा बर्तन में दूध ले जाने पर 1 रुपये प्रति लीटर की छूट रखी है, वही 100 रुपये डिपाजिट लेकर 150 रुपये की स्टील की केटली भी दे रहे हैं, साथ ही साढ़े तीन लीटर की एक बड़ी केटली के अलावा कपड़े से बनी थैली भी ग्राहकों को वितरित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें पॉलीथिन के उपयोग न करने की सलाह भी दी जा रही है।
Conclusion:ग्राहक शेख अजीज ने इस पहल का स्वागत करते हुए दूध डेयरी संचालक के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की हैं।
दूध व्यवसाई किमत मतवानी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर यह पहल शुरू की है, उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए 170 स्टील की केटलियां लाई है, इसके अलावा 500 से अधिक कपड़े की थैलियां बनाई है, ताकि प्लास्टिक का उपयोग ना हो।
बाईट 01:- शेख अजीज, ग्राहक।
बाईट 02:- प्रकाश पवार, ग्राहक।
बाईट 03:- किमत मतवानी, डेयरी संचालक।
नोट:- यह ख़बर गोविंद अवस्थी सर द्वारा बुलाई गई है।
Last Updated : Oct 24, 2019, 10:33 AM IST