बुरहानपुर। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, व्यापार चौपट है, मजदूर परेशान हैं, इस बीच लॉकडाउन में बिरहानपुर के नेपानगर से PWD के वाहन में शराब तस्करी होना पाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग के वाहन से एक युवक चांदनी गांव में हाथ भट्टी की शराब लेने पहुंचा, इस दौरान जागरूक ग्रामीणों ने शराब लेकर जा रहे वाहन को रोका, पूछताछ करने पर गाड़ी में बैठे युवक ने अपना नाम दिनेश और गाड़ी पीडब्ल्यूडी विभाग की होना बताया है. बता दें कि, गाड़ी को चांदनी गांव के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक अरुण पाटिल ने रोककर पूछताछ की, जिसका वीडियो भी बना लिया और कार्रवाई के लिए नेपानगर पुलिस को सूचना दी. लेकिन मौके पर थाने से कोई भी नहीं पहुंचा. जिसके चलते मौका पाकर शराब लेने आया व्यक्ति गाड़ी लेकर गांव से भागने में सफल हो गया.
युवक को पकड़ने में ग्रामीण इसलिए भी संकोच कर रहे थे, क्योंकि जिला कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है, जो अब धीरे-धीरे अब हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, यहां कुल 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मे से 4 मरीजों की मौत हुई है, इसको देखते हुए नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में कर्फ्यू लगाया है. बावजूद इसके प्रशासनिक कार्य में लगी गाड़ियों का दुरुपयोग का मामला सामने आ रहा है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.