बुरहानपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपयोग किया जाने वाला मास्क भी अब प्रदेश की सियासत का हिस्सा बनता जा रहा है, बीजेपी ने भगवा रंग और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपे मास्क का वितरण किया था, जिसके बाद हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी सियासी मास्क बांटना शुरू कर दिया है.
इसकी शुरूआत बुरहानपुर से की गई है, मास्क पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की तस्वीरें छपी हैं. जिले में AIMIM पार्टी के अधिकारियों ने कहा कि उनकी पार्टी पर रचनात्मक काम नहीं करने के आरोप लगाए जा रहे थे, जिसको देखते हुए पार्टी ने ये कदम उठाया है.
मास्क पर पार्टी के दोनों नेताओं की तस्वीर लगाने पर सियासत को लेकर पार्ट्री के अधिकारियों ने कहा कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए पार्ट्री के मास्क बांट रहे हैं, साथ ही पार्टी भी प्रमोट होगी.