बुरहानपुर। पूरे देश में अपना कहर बरपाई हुई कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. इसी कड़ी में लोगों को सुरक्षित रखने बहुत लोग अपना योगदान दे रहे हैं. कोई मास्क बना रहा है तो कोई जरुरतमंदों को खाना मुहैया करा रहा हैं. कोई PPE किट बना रहे हैं तो कोई जुगाड़ से सेनिटाइजेशन मशीन. ऐसे में कोरोना से जंग जीतने के लिए नेपानगर के खकनार तहसील की अगम महिला सेवा संघ समूह की महिलाएं सेनिटाइजर और मास्क बना रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आगे आई नारी शक्ति, घर बैठे तैयार कर रहीं PPE किट
खकनार तहसील मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर देड़तलई गांव में अगम महिला सेवा संघ समूह की महिलाएं सेनिटाइजर तैयार कर रही हैं. बता दें आगा खान ग्राम समर्थन संस्था देड़तलई के सहयोग से करीब गांव की 51 महिलाएं किसी न किसी तरह इस परिस्थिति में भी लगातार अपनी सेवा दे रही हैं, जिससे इस कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से जंग जीती जा सके. इस काम में मेघमनपुरा, आमुलाखुर्द, केरपानी, चौकहांडिया, नावरा गांव की महिलाएं अपना पूरा सहयोग दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल: 71 की उम्र में भी नहीं थमे हरदा की मम्मी के कदम, मां की तरह रखती हैं सबका ख्याल
बता दें ये महिलाएं सभी चीजें संग्रहित कर WHO के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सब काम कर रही हैं. अब तक ये महिलाएं 110 लीटर सेनिटाइजर तैयार कर चुकी हैं. साथ ही सैनिटाइजर को WHO के मापदंड के अनुसार बनाया गया है, वहीं इस बनाए गए सैनिटाइजर की कीमत बाजार मूल्य से बहुत कम है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : मुफ्त में मास्क बांट रहे बुजुर्ग दंपती, पेश की मिसाल
कोविड -19 की इस संकट की घड़ी में अपने आसपास के लोगों को आसानी से सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए यह काम शुरू किया गया है. इसके अलावा 18 गांव की महिलाओं ने मिलकर अबतक करीब 10 हजार से ज्यादा मास्क बना लिए हैं. बता दें इस मुश्किल समय में गांव कि दीदीयों को इस काम से रोजगार मिल रहा है.