बुरहानपुर। नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से जारी अवैध खनन बदस्तूर जारी है. ऐसा ही एक मामला ग्राम रतागढ़ के देवबड़ली में देखने को मिला. जहां अवैध खननकर्ता जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन कर रहे हैं, जिसके बाद तहसीलदार ने अवैध खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर दो डंपर सहित जेसीबी मशीन को तहसील कार्यालय लाकर खड़ा करवा दिया है .
नेपानगर और ग्रामीण क्षेत्रो में सडक निर्माण के नाम पर अवैध उत्खननकर्ताओं द्वारा दिनदहाडे़ शासकीय भूमि से मुरम का उत्खनन किया जा रहा था. शुक्रवार को रतागढ़ क्षेत्र के किसानों नेनेपानगर तहसील कार्यालय जाकर शिकायत की थी, जिसके बाद नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर द्वारा नेपानगर से सटे ग्राम रतागड मे शासकीय भूमि से उत्खनन करते हुए एक जेसीबी सहित दो डंपर जब्त किए.
नेपानगर तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया की सडक निमार्ण के लिए लोक निमार्ण विभाग को अनुमती तो दी गई है, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा अनुमती स्थान को छोड़कर अन्य जगह से उत्खनन किया जा रहा था, जो नियम विरुद्ध है. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.