बुरहानपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है. मंगलवार देर रात 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 315 हो चुकी है, जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. 245 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी स्वास्थ्य विभाग चेकअप कर रहा है.
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में मेडिकल मोबाइल यूनिट, रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के आला-अधिकारी शहर में लगातार जायजा लेने पहुंच रहे हैं. बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूली की कार्रवाई भी की जा रही है ताकि लोगों में जागरूकता आ सके.
जिला प्रशासन ने हाल ही में 6 कंटेनमेंट क्षेत्रों को खत्म किया है, क्योंकि यहां पर पिछले 28 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. खत्म हुए क्षेत्रों में पाटीदार कॉलोनी, सिंधीपुरा नगरीय क्षेत्र, जय स्तंभ, सरस्वती स्कूल के सामने भी रुइकर वार्ड, बचपन स्कूल के पास न्यू इंदिरा कॉलोनी इंदिरा, इंदिरा नगर में एमआइजी नगर, कागजीपुरा जैनाबाद शामिल है.