बुरहानपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, देर रात आई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 479 हो चुकी है, जबकि 24 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि 419 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. अब जिले में कुल 26 मरीज सक्रिय है, जिनका इलाज कोविड-19 केयर में जारी है, मीडिया को ये जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम वर्मा ने दी है.
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया था, जो अब अनलॉक कर दिया गया है, अनलॉक के दौरान सामाजिक दूरी का उल्लंघन और मास्क नहीं लगाने के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है.
हालांकि कोरोना योद्धा ऐसे लोगों को बार-बार मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत भी दे रहे हैं, लेकिन कई लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है, जिसके चलते पुलिस को ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करनी पड़ रही है, बावजूद इसके अभी कई लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है, जबकि यह वायरस जानलेवा है.