ETV Bharat / state

सोलर बोट से जंगल सफारी का रोमांच, इतनी शांति से चलती है कि टाइगर को भी नहीं होगी खबर - SATPURA TIGER RESERVE

प्रदेश की पहली सोलर बोट के जरिए पर्यटक ले सकेंगे नदी किनारे जंगल सफारी का रोमांच, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की नई उपलब्धि.

SOLAR BOAT SATPURA
सोलर बोट से जंगल सफारी का रोमांच (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 9:50 AM IST

नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने एक बार फिर से नई उपलब्धि हासिल की है. मध्य प्रदेश के एसटीआर (STR) में प्रदूषण मुक्त पहली सोलर बोट की टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे तवा जलाशय पर उतार दिया गया है. अब पर्यटक नदी किनारे बिना आवाज वाली बोट से जंगल का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. करीब तीन महीने पहले इस बोट को केरल से 37 लाख रु में खरीदा गया था, जिसकी टेस्टिंग होने के बाद रविवार को इसे तवा नदी पर उतार दिया गया.

मध्य प्रदेश की पहली साइलेंट बोट

यह सोलर बोट मध्यप्रदेश की पहली साइलेंट बोट है. सबसे खास बात ये है कि इस बोट के जरिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटक नदी के जरिए जंगल सफारी भी कर सकेंगे. सोलर पावर व इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित ये बोट इतनी शांति से चलती है कि जंगल में बाघों को भी इसकी आवाज सुनाई नहीं देगी.

मध्य प्रदेश की पहली साइलेंट बोट सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में (Etv Bharat)

एमपी की सोलर बोट की खासियत

  • इस सोलर बोट की पैसेंजर कैपिसिटी 12+1 है.
  • बोट 2 किलोवॉट के सोलर पैनल और 16.5kwh की 2 बैटरियों से संचालित होती है.
  • इसमें 8 किलोवॉट के दो इलेक्ट्रिक इंजिन हैं.
  • इस सोलर बोट के संचालन से प्रति घंटा 8 से 10 लीटर पेट्रोल की बचत होगी.
  • सोलर बोट में इलेक्ट्रिक इंजन होने से बेहद कम आवाज है. इससे पर्यटकों को पक्षियों व वन्य जीवों को देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा.
  • सोलर सिस्टम होने की वजह से बोट प्रदूषण रहित है.

Read more -

बाघों के दीदार का इंतजार खत्म, पन्ना, कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी शुरू

160 साल पुरानी ये तकनीक आज भी कर रही सतपुड़ा के जंगलों की रक्षा, 1864 में कर्नल पियर्सन ने कराया था निर्माण

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया उद्घाटन

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अनुसार मध्य प्रदेश की पहली सोलर बोट का उद्घाटन रविवार को मढ़ई में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) और पूर्व एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति द्वारा किया गया. इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सोहागपुर पीएन ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी कामती नरपत सिंह, मढ़ई पर्यटन प्रभारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने एक बार फिर से नई उपलब्धि हासिल की है. मध्य प्रदेश के एसटीआर (STR) में प्रदूषण मुक्त पहली सोलर बोट की टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे तवा जलाशय पर उतार दिया गया है. अब पर्यटक नदी किनारे बिना आवाज वाली बोट से जंगल का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. करीब तीन महीने पहले इस बोट को केरल से 37 लाख रु में खरीदा गया था, जिसकी टेस्टिंग होने के बाद रविवार को इसे तवा नदी पर उतार दिया गया.

मध्य प्रदेश की पहली साइलेंट बोट

यह सोलर बोट मध्यप्रदेश की पहली साइलेंट बोट है. सबसे खास बात ये है कि इस बोट के जरिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटक नदी के जरिए जंगल सफारी भी कर सकेंगे. सोलर पावर व इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित ये बोट इतनी शांति से चलती है कि जंगल में बाघों को भी इसकी आवाज सुनाई नहीं देगी.

मध्य प्रदेश की पहली साइलेंट बोट सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में (Etv Bharat)

एमपी की सोलर बोट की खासियत

  • इस सोलर बोट की पैसेंजर कैपिसिटी 12+1 है.
  • बोट 2 किलोवॉट के सोलर पैनल और 16.5kwh की 2 बैटरियों से संचालित होती है.
  • इसमें 8 किलोवॉट के दो इलेक्ट्रिक इंजिन हैं.
  • इस सोलर बोट के संचालन से प्रति घंटा 8 से 10 लीटर पेट्रोल की बचत होगी.
  • सोलर बोट में इलेक्ट्रिक इंजन होने से बेहद कम आवाज है. इससे पर्यटकों को पक्षियों व वन्य जीवों को देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा.
  • सोलर सिस्टम होने की वजह से बोट प्रदूषण रहित है.

Read more -

बाघों के दीदार का इंतजार खत्म, पन्ना, कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी शुरू

160 साल पुरानी ये तकनीक आज भी कर रही सतपुड़ा के जंगलों की रक्षा, 1864 में कर्नल पियर्सन ने कराया था निर्माण

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया उद्घाटन

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अनुसार मध्य प्रदेश की पहली सोलर बोट का उद्घाटन रविवार को मढ़ई में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) और पूर्व एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति द्वारा किया गया. इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सोहागपुर पीएन ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी कामती नरपत सिंह, मढ़ई पर्यटन प्रभारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Nov 11, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.