इस मामले में तनाव तब हो गया जब गुर्जर समाज के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर भव्य चल समारोह निकालने की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद क्षत्रिय समाज भी सामने आ गया. समाज के लोग भी चल समारोह निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के लिए पहुंच गए. इस मामले में हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की पोस्ट और आयोजन पर रोक लगाई हुई है.
जबलपुर में आयुष्मान योजना में बड़े फर्जीवाड़े का कुछ दिनों पहले खुलासा हुआ था. अब इस मामले में पहली बार प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर कपल पर FIR दर्ज किया है. इसके बाद सोमवार सुबह दोनों चिकित्सकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. कुछ दिन पहले जबलपुर में होटल में 70 आयुष्मान कार्ड धारक मिले थे.
भाजपा महासचिव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल प्रभारी को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद से ही अब पद को लेकर सस्पेंस गहरा रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह CM Shivraj की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi से होने वाली मुलाकात टल गई है. पीएम मोदी की व्यस्तता के चलते ये मुलाकात टाली गई है. अब 30 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. सीएम उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम प्रदेश में आई बाढ़ और राहत राशि को लेकर चर्चा करेगे. सीएम शिवराज अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
MP Tourists Body Recovered छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात में डूबे MP के 6 लोगों के शव बरामद
कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबे बाकी तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. रविवार को सात लोग डूब गए थे. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है. एक युवती को जिंदा बचाया गया. रविवार को तीन शव निकाले गए थे. मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ये लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. वाटर फॉल में नहाने के दौरान पानी का स्तर अचानक बढ़ गया. जिससे सात लोग पानी में डूब गए.
Burhanpur Independent MLA ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतर गड्ढों को भरा
बुरहानपुर में विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया है. गणपति नाका से लेकर शाहपुर तक और जनभागीदारी से इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग के गड्ढे भरने का अभियान शुरू किया. इस दौरान विधायक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन जताते हुए दिखे.
जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. इधर हादसे के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
तीज का दिन हरेक विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन विशेष व्रत करने का विधान है. पंड़ित और शास्त्रों के जानकार इसे व्रत नहीं तपस्या कहते हैं. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत करती हैं और बिना अन्न जल ग्रहण किए अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस दिन के लिए पंड़ित और पुरोहितों का क्या मत है.
ईटीवी भारत से मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भिंड जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सरकारी कॉलोनी बनाने के प्लान के बारे में बताया. इसके अलावा भी बाढ़ से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर भी बात की.
चांद देखने की आदत अमूमन हर इंसान को रहती है. हर कोई चांद को देखकर अलग ही शांति और सुकून का अनुभव करता है. लेकिन कभी-कभी चांद देखना भी भारी पड़ सकता है. जी हां भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखेंगे तो कलंक लग सकता है.