बुरहानपुर। पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है, लेकिन कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगो की संख्या भी बढ़ रही है. रेड जोन में शामिल बुरहानपुर में रविवार को 35 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए. जिन्हें कलेक्टर और सभी अधिकारियों ने ताली बजाकर घर के लिए रवाना किया.
इन सभी लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की कड़ी मेहनत, मरीजों की इच्छाशक्ति और प्रशासन की व्यवस्था के चलते मरीजों ने कोरोना को हरा दिया. जिसके चलते रविवार को इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान कलेक्टर और अधिकारियों ने ताली बजाकर सभी 35 लोगों का उत्साहवर्धन किया.
बता दें कि पिछले दिनों जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. जिसमें एक ही दिन में 52 मरीज तक सामने आ चुके हैं. लेकिन लगभग एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. वहीं पहले से भर्ती मरीज भी ठीक हो रहे हैं. इस तरह इन 35 मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 235 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 15 की मौत हो चुकी है.