ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने वालों को जोनल ऑफिसर ने ढोल नगाड़े बजाकर दी समझाइश - जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे

भोपाल नगर निगम के जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे ने अपनी टीम के साथ ढोल नगाड़े बजाकर टैक्स नहीं भरने वालों को समझाइश दी है, साथ ही अपील की है कि, वो जल्द से जल्द अपना टैक्स भर दें.

Zonal officer of Municipal Corporation made people aware to pay tax
जोनल ऑफिसर ने नगाड़ों के साथ किया लोगों को टैक्स भरने के लिए जागरूक
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:47 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के जोन 11 के वार्ड 39 और 40 में नगर निगम के जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे ने अपनी टीम के साथ ढोल नगाड़े बजाकर लोगों से टैक्ट भरने की अपील की है. नवीन नगर में मकान नंबर- 45 निवासी, ममता पांडे पर कुल 60 हज़ार टैक्स बकाया है, जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे ने उनका मकान सील कर दिया.

जोनल ऑफिसर ने नगाड़ों के साथ किया लोगों को टैक्स भरने के लिए जागरूक

इसी तरह बाग उमराव दूल्हा निवासी साजिदा खातून मकान नंबर- D/44 गली नंबर 5 पर 11 हज़ार संपत्ति कर बकाया है और साथ ही नल कनेक्शन अवैध होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, उनका भी नल कनेक्शन काटा गया और संपत्ति कर का नोटिस दिया गया.

वही नगर निगम के जोनल अधिकारी शैलेंद्र पारे ने बताया की, लोगों से लगातार अपील करने के बाद भी संपत्ति कर और जल कर जमा नहीं किया जा रहा था, इसलिए आज ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र में अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को समझाइश दी गई और नगर निगम का टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया गया. बता दें की, नगर निगम का बकाया बढ़ जाने से लोगों को सुविधाएं देने में परेशानी हो रही है. पारे ने कहा कि लोग नगर निगम की सारी सेवाएं लेते हैं और टैक्स जमा करने के नाम पर बहाने बनाते हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल के जोन 11 के वार्ड 39 और 40 में नगर निगम के जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे ने अपनी टीम के साथ ढोल नगाड़े बजाकर लोगों से टैक्ट भरने की अपील की है. नवीन नगर में मकान नंबर- 45 निवासी, ममता पांडे पर कुल 60 हज़ार टैक्स बकाया है, जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे ने उनका मकान सील कर दिया.

जोनल ऑफिसर ने नगाड़ों के साथ किया लोगों को टैक्स भरने के लिए जागरूक

इसी तरह बाग उमराव दूल्हा निवासी साजिदा खातून मकान नंबर- D/44 गली नंबर 5 पर 11 हज़ार संपत्ति कर बकाया है और साथ ही नल कनेक्शन अवैध होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, उनका भी नल कनेक्शन काटा गया और संपत्ति कर का नोटिस दिया गया.

वही नगर निगम के जोनल अधिकारी शैलेंद्र पारे ने बताया की, लोगों से लगातार अपील करने के बाद भी संपत्ति कर और जल कर जमा नहीं किया जा रहा था, इसलिए आज ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र में अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को समझाइश दी गई और नगर निगम का टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया गया. बता दें की, नगर निगम का बकाया बढ़ जाने से लोगों को सुविधाएं देने में परेशानी हो रही है. पारे ने कहा कि लोग नगर निगम की सारी सेवाएं लेते हैं और टैक्स जमा करने के नाम पर बहाने बनाते हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.