भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. प्रदेश में 4,269 पदों पर भर्ती की जायेगी. पुलिस मुख्यालय इसको लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी को निर्देश दे दिए हैं. हालांकि पुलिस भर्ती की लंबे समय से मांग कर रहे बेरोजगार युवा संघ के युवा इतनी कम भर्ती पर सवाल उठा रहे हैं.
भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग
युवाओं का कहना है तीन सालों से पुलिस भर्ती नहीं हुई है. उसके बाद इतने कम पदों पर भर्ती निकालकर युवाओं को लुभाने का काम कर रही है. सरकार इसके साथ ही केवल पद निकालने से कुछ नहीं होगा. जो युवा लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं वे ओवर एज हो चुके हैं, उनकी उम्र बढ़ाने की मांग पर सरकार को विचार करना होगा.
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पद बढ़ाने की भी मांग
मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ लंबे समय से पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रदर्शन आंदोलन कर रहा है. इस लॉकडाउन के चलते तीन महीने बर्बाद होने के बाद युवाओं ने मुख्यमंत्री सहित हर जिले के विधायकों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है. हालांकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को यह निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जल्द पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके लिए 4,269 पदों पर भर्ती निकालने के निर्देश हैं, लेकिन जो हजारों युवा पिछले तीन सालों से पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं. वह इतने कम पदों की भर्ती से खुश नहीं है.
15000 भर्ती निकालने की मांग
युवाओं का कहना है कि प्रदेश में लाखों युवा पुलिस भर्ती प्रक्रिया का तीन सालों से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में केवल 4000 पदों पर भर्ती निकालकर सरकार युवाओं के साथ नाइंसाफी कर रही है. युवाओं की मांग है कि सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाये और पुलिस आरक्षक के कम से कम 15,000 पदों पर भर्ती निकाले एवं सब इंस्पेक्टर के 1500 पदों पर भर्ती की जाए.
प्रदर्शन करने की चेतावनी
युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जुलाई माह तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई और एसआई के 1500 एवं आरक्षक के 15000 पदों पर भर्ती नहीं निकली, तो बेरोजगार युवा संघ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.