ETV Bharat / state

Bhopal crime News युवक ने किया किशोरी से इश्क का इजहार, मना किया तो अगवा कर रेप - किशोरी से इश्क का इजहार

भोपाल के गुनगा इलाके में रहने वाली किशोरी को रात डेढ़ बजे एक युवक ने उसके पिता के फोन करके बात करने के लिये घर से बाहर बुलाया और फिर उसे पकड़कर जबर्दस्ती अपने घर ले गया. उसको बंधक बनाने के बाद रेप किया. किशोरी के परिजन जब उसकी तलाश करने लगे तो हंगामा होता देख युवक ने किशोरी को छोड़ दिया. इसके बाद मामले की शिकायत थाने में कर दी गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. youth kidnapped raped, Raped teenager Bhopal

youth kidnapped and raped
मना किया तो अगवा कर रेप
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:13 PM IST

भोपाल। भोपाल के गुनगा थाने के थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 9वीं क्लास में पढ़ती है. बुधवार रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए. रात करीब डेढ़ बजे किशोरी के पिता के मोबाइल फोन पर कमल अहिरवार नाम के युवक का फोन आया. पिता की नींद लगी हुई थी तो किशोरी ने कॉल रिसीव किया. कमल ने किशोरी से कहा कि तुम घर से बाहर आ जाओ. मुझे कुछ जरूरी बात करनी है. किशोरी पहले से कमल को जानती थी तो वह बात सुनने के लिए घर से बाहर आ गई.

घर के दरवाजे से घसीटते ले गया : कमल ने किशोरी आ से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं तथा शादी करना चाहता हूं. इस पर जब किशोरी ने मना किया तो कमल उसका मुंह दबाकर उसे घसीटते हुए अपने घर ले गया तथा कमरे में बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद उसने किशोरी के साथ रेप किया. रात को तीन बजे के बाद घर वालों को पता चला कि किशोरी घर से गायब है.घर में सब जगह देखने पर जब बेटी नहीं दिखी तो उसने अपनी पत्नी को उठाकर बेटी के बारे में पूछा. पत्नी वह भी इस मामले में अंजान थी.

शोर होने लगा तो आरोपी ने छोड़ दिया : जब उसने घर का मेन गेट खोलना चाहा तो बाहर से बाहर से बंद था. किसी तरह से पिता ने घर के पिछले गेट को खोला और बाहर जाकर देखा तो घर के मुख्य गेट बाहर से बंद था. जिसे उन्होंने खोला, फिर घर के आसपास तलाश की. पर युवती नहीं मिली. घर के बाहर मोहल्ले में जब हलचल होने लगी तो कमल ने किशोरी को घर जाने के लिए छोड़ दिया. किशोरी ने घर जाकर पूरी बात बताई. परिजन उसे ले कर थाने पहुचे और शिकायत दर्ज कराई.

Gwalior crime News ग्वालियर में मकान मालिक ने किया छात्रा से रेप, धमकी देकर फरार

एक साल से कमल कर रहा था परेशान : अपनी शिकायत में किशोरी ने बताया कि कमल पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था और जब भी मौका मिलता था तो वह उससे अपने प्यार का इजहार कर देता था परंतु घटना वाले दिन उसने जब विरोध करना चाहा तो कमल ने मुंह दबा दिया था. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है youth kidnapped raped, Raped teenager Bhopal

भोपाल। भोपाल के गुनगा थाने के थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 9वीं क्लास में पढ़ती है. बुधवार रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए. रात करीब डेढ़ बजे किशोरी के पिता के मोबाइल फोन पर कमल अहिरवार नाम के युवक का फोन आया. पिता की नींद लगी हुई थी तो किशोरी ने कॉल रिसीव किया. कमल ने किशोरी से कहा कि तुम घर से बाहर आ जाओ. मुझे कुछ जरूरी बात करनी है. किशोरी पहले से कमल को जानती थी तो वह बात सुनने के लिए घर से बाहर आ गई.

घर के दरवाजे से घसीटते ले गया : कमल ने किशोरी आ से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं तथा शादी करना चाहता हूं. इस पर जब किशोरी ने मना किया तो कमल उसका मुंह दबाकर उसे घसीटते हुए अपने घर ले गया तथा कमरे में बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद उसने किशोरी के साथ रेप किया. रात को तीन बजे के बाद घर वालों को पता चला कि किशोरी घर से गायब है.घर में सब जगह देखने पर जब बेटी नहीं दिखी तो उसने अपनी पत्नी को उठाकर बेटी के बारे में पूछा. पत्नी वह भी इस मामले में अंजान थी.

शोर होने लगा तो आरोपी ने छोड़ दिया : जब उसने घर का मेन गेट खोलना चाहा तो बाहर से बाहर से बंद था. किसी तरह से पिता ने घर के पिछले गेट को खोला और बाहर जाकर देखा तो घर के मुख्य गेट बाहर से बंद था. जिसे उन्होंने खोला, फिर घर के आसपास तलाश की. पर युवती नहीं मिली. घर के बाहर मोहल्ले में जब हलचल होने लगी तो कमल ने किशोरी को घर जाने के लिए छोड़ दिया. किशोरी ने घर जाकर पूरी बात बताई. परिजन उसे ले कर थाने पहुचे और शिकायत दर्ज कराई.

Gwalior crime News ग्वालियर में मकान मालिक ने किया छात्रा से रेप, धमकी देकर फरार

एक साल से कमल कर रहा था परेशान : अपनी शिकायत में किशोरी ने बताया कि कमल पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा था और जब भी मौका मिलता था तो वह उससे अपने प्यार का इजहार कर देता था परंतु घटना वाले दिन उसने जब विरोध करना चाहा तो कमल ने मुंह दबा दिया था. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है youth kidnapped raped, Raped teenager Bhopal

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.