भोपाल। भोपाल में फिर एक बार पुलिस की लापरवाही सामने आई है. थाना कमला नगर के हवालात में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार सबरी नगर निवासी गोलू सारथी नामक युवक पर उसकी भाभी द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने गोलू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था. शनिवार सुबह 5.30 बजे उसने हवालात में कंबल फाड़कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली.
विधवा भाभी पर शादी का दबाव बना रहा था : कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 28 साल का गोलू कमला नगर में रहता था. मृतक युवक की भाभी विधवा है. वह भाभी पर खुद के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था. उसके खिलाफ शुक्रवार दोपहर भाभी ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की. बताया जाता है कि युवक के खिलाफ 2014 और 2021 में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था. एक माह पहले ही वह जेल से छूटकर आया था.
घरेलू कलह से तंग महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत
लॉकअप के अंदर फांसी लगाई कैसे : राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही आये दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है. बड़ा सवाल यही है कि लॉकअप के अंदर आखिरकार आरोपी ने फांसी कैसे लगा ली. पुलिस की मानें तो सीसीटीवी में गोलू रात करीब 3 से 4 के बीच उठता हुआ नजर आता है. कुछ देर लॉकअप में ही टहलता है. इसके बाद में कंबल को फाड़कर उसकी रस्सी बना लेता है. 5 से 5:30 के बीच में फंदा लॉकअप के गेट से बनाता है और उससे लटक जाता है. (Youth hanged in Bhopal police station) (Youth suicide in police station lockup) (Magisterial inquiry started)