ETV Bharat / state

युवाओं की मांगः प्रदेश सरकार जल्द निकाले पुलिस की भर्ती, गृह मंत्री ने दिया आश्वासन

प्रदेश के युवा शिवराज सरकार से पुलिस की भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि, प्रदेश में पिछले तीन सालों से पुलिस विभाग में भर्ती नहीं निकली है. जिससे अब वे ओवर ऐज की कगार पर पहुंच गए हैं.

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 9:12 PM IST

madhya pradesh police
मध्यप्रदेश पुलिस

भोपाल। प्रदेश में पिछले 3 सालों से पुलिस भर्ती के लिए कोई वैकेंसी नहीं आई है. लंबे समय से तैयारी कर रहे छात्र ओवर ऐज हो चुके हैं. युवाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाए. युवाओं की मांग पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाएगी. हालांकि प्रदेश सरकार के ये वादे कागजों में ही सीमित नजर आ रहे हैं. प्रदेश में लाखों छात्र पुलिस भर्ती के लिए सालों से तैयारी कर रहे हैं. कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपए फूंक चुके हैं. लेकिन सरकार अब तक इसी असमंजस में फंसी हुई है कि, भर्ती प्रक्रिया को विभाग खुद संपन्न करवाए या व्यापम. ये परीक्षाएं पुलिस हेडक्वार्टर के माध्यम से हों, इस पर जोर दिया जा रहा है.

पुलिस की भर्ती की मांग

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने साल 2020 का शेड्यूल भी रिवाइज कर दिया है. इस शेड्यूल में पुलिस भर्ती के शामिल नहीं होने की वजह से अभ्यर्थियों में और ज्यादा नाराजगी बढ़ गई है. ये छात्र पीईबी से ही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की मांग प्रमुखता से उठा रहे हैं. छात्र नहीं चाहते कि, पीईबी के अलावा दूसरी कोई भी एजेंसी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा कराए.

छात्रों का कहना है कि, पिछली सरकार ने भी उनका समय आश्वासन दे- देकर खराब किया. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले ही पीईबी को बंद करने की बात कही थी. पीईबी तो बंद हुआ नहीं, लेकिन इसके नाम पर पीईबी से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को रोक दिया गया. इसी में वर्दीधारी पदों के लिए होने वाली आरक्षक और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा भी नहीं हो पाईं हैं.

ये परीक्षाएं पुलिस हेड क्वार्टर के माध्यम से भी कराने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों की मांग है कि, जुलाई 2020 में वर्दीधारी पदों के लिए होने वाली भर्ती के तहत पुलिस आरक्षक और सब इंस्पेक्टर की भर्तियां निकालीं जाएं.

भोपाल। प्रदेश में पिछले 3 सालों से पुलिस भर्ती के लिए कोई वैकेंसी नहीं आई है. लंबे समय से तैयारी कर रहे छात्र ओवर ऐज हो चुके हैं. युवाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाए. युवाओं की मांग पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाएगी. हालांकि प्रदेश सरकार के ये वादे कागजों में ही सीमित नजर आ रहे हैं. प्रदेश में लाखों छात्र पुलिस भर्ती के लिए सालों से तैयारी कर रहे हैं. कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपए फूंक चुके हैं. लेकिन सरकार अब तक इसी असमंजस में फंसी हुई है कि, भर्ती प्रक्रिया को विभाग खुद संपन्न करवाए या व्यापम. ये परीक्षाएं पुलिस हेडक्वार्टर के माध्यम से हों, इस पर जोर दिया जा रहा है.

पुलिस की भर्ती की मांग

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने साल 2020 का शेड्यूल भी रिवाइज कर दिया है. इस शेड्यूल में पुलिस भर्ती के शामिल नहीं होने की वजह से अभ्यर्थियों में और ज्यादा नाराजगी बढ़ गई है. ये छात्र पीईबी से ही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की मांग प्रमुखता से उठा रहे हैं. छात्र नहीं चाहते कि, पीईबी के अलावा दूसरी कोई भी एजेंसी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा कराए.

छात्रों का कहना है कि, पिछली सरकार ने भी उनका समय आश्वासन दे- देकर खराब किया. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले ही पीईबी को बंद करने की बात कही थी. पीईबी तो बंद हुआ नहीं, लेकिन इसके नाम पर पीईबी से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को रोक दिया गया. इसी में वर्दीधारी पदों के लिए होने वाली आरक्षक और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा भी नहीं हो पाईं हैं.

ये परीक्षाएं पुलिस हेड क्वार्टर के माध्यम से भी कराने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों की मांग है कि, जुलाई 2020 में वर्दीधारी पदों के लिए होने वाली भर्ती के तहत पुलिस आरक्षक और सब इंस्पेक्टर की भर्तियां निकालीं जाएं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.