भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच विधायकों की नाराजगी का मामला भी जोर पकड़ रहा है. जिसके चलते पार्टी के विधायक और पार्टी को बाहर से समर्थन कर रहे दूसरे दलों के विधायक भी साफ तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
हालांकि पार्टी के विधायकों ने बाद में अपनी गलती स्वीकार कर ली. लेकिन किसी ना किसी बहाने यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सबको अपनी बात रखने का अधिकार हैं व हर तरह के विचारों की जगह है. अगर कोई कमी होगी तो पार्टी उसमें सुधार करेगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा की मध्यप्रदेश के बेहतर भविष्य और आम जनता की खुशहाली के लिए कमलनाथ की सरकार काम कर रही हैं.