भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनावों से पहले सियासत गरम है, दोनों ही राजनीतिक दल अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी ने जहां मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया के समर्थकों को साध लिया वहीं अब कांग्रेस किसी भी हालत में डीजल और पेट्रोल के मुद्दे को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती. प्रदेशभर में कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए तरह-तरह के विरोध कर रही है इन्हें में से एक तरह का विरोध है सीएम को साइकिल भेंट करना. इसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे ने जबलपुर से एक साइकिल यात्रा निकाली है.
जबलपुर से भोपाल तक साइकिल यात्रा कर पहुंचे शशांक दुबे ने कहा कि यूपीए सरकार के समय पर जब पेट्रोल डीजल के दाम रूपए भर भी बढ़ते थे, तो शिवराज सिंह साइकिल चलाकर मंत्रालय जाते थे, लेकिन लग रहा है कि अब वह साइकिल चलाना भूल गए हैं, इसलिए हम जबलपुर चलकर भोपाल पहुंचे हैं और उन्हें साइकिल भेंट करेंगे. क्योंकि अब जो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, तो वह साइकिल चलाएं.
वहीं एनएसयूआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह साइकिल चलाकर मंत्रालय जाते थे, आज जब राज्य में और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. इनको अब साइकिल की याद नहीं आ रही है. इसलिए हमारे युवा कांग्रेस के नेता जबलपुर से भोपाल यात्रा निकालकर उन्हें साइकिल भेंट करने आई है.
भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने साइकिल यात्रा का स्वागत किया, उसके बाद इसके बाद शशांक दुबे अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निवास की तरफ से साइकिल से निकले, लेकिन पहले से तैनात पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उनका रास्ता रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम साइकिल और ज्ञापन पुलिस को सौंप दिया और अपना प्रदर्शन खत्म कर लिया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे ने कहा कि आज तो हम मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करने आए हैं और सरकार ने अगर पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किए, तो हम प्रधानमंत्री को भी साइकिल भेंट करने के लिए इसी तरह की यात्रा दिल्ली तक निकालेंगे.