भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले ढाई-तीन महिनों से लॉकडाउन है. कई लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है. लोगों के पास काम नहीं होने से वह परेशान हैं. वहीं इसी कड़ी में राजधानी के राजाभोज यूनिवर्सिटी कैंपस से भी आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां एक गेस्ट फैकल्टी ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली है, जानकारी के मुताबिक युवक को नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसके चलते वह तनाव में था. वहीं पुलिस भी आत्महत्या की जांच में जुट गई है.
भोपाल के चूना भट्टी थाना इलाके के राजाभोज यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी आर्यन सिंह ने कैंपस में हाथ की नस काटकर खुदखुशी कर ली है. कैंपस में वह अपने रिश्तेदार के साथ रहता था. वहीं बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में था. चूनाभट्टी थाना प्रभारी मोनिका गौर ने कहा कि सभी पहलुओ की जांच की जा रही है.
बतया जा रहा है कि मृतक आर्यन सिंह अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी था. उसे नोकरी से निकाल दिया गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान रहने लगा था, सूत्रों के मुताबिक मृतक का वॉइस चांसलर से भी विवाद हुआ था. वहीं पुलिस किसी भी विवाद से इनकार कर रही है.