ETV Bharat / state

कलयुगी भाई! 50 हजार के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

Father Burnt Alive In Bhopal: एमपी की राजधानी भोपाल में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने भाई को लेनदेन के मामले में विवाद होने पर मौत के घाट उतार दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Bhopal Crime News
भोपाल क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:01 PM IST

भोपाल। एमपी की राजधानी में बेहद ही हैरान करने का मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने बड़े भाई को पत्नी और बेटे के साथ मिलकर आग के हवाले कर दिया. मामला लेन-देन से जुड़ा होना बताया गया है. इधर पुलिस ने जिंदा रहते, मृतक के बयान के आधार पर उसके भाई, पत्नी और बेटे पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला: राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले हुए एक घटनाक्रम में ₹50000 के लेनदेन के विवाद में भाई ने ही अपने भाई को अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पहले भाई को घसीट कर घर के अंदर किया. फिर उसके साथ जमकर मारपीट कर उसे पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इस पूरे मामले में घायल अवस्था में हरिकिशन राणा को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. जहां घायल अवस्था में मृतक के बयान दर्ज किए थे. पुलिस ने पूरे मामले में मृतक के भाई और भाई की पत्नी, बेटे पर मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने क्या बताया: राजधानी भोपाल में ग्रामीण क्षेत्र के एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार, बिलखारिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिकिशन राणा जो की पूर्व में मुंबई के चर्च में फादर थे और वह अपने भाई के घर के पास ही घर बनाकर रह रहे थे. इस पूरे मामले में 27 नवंबर को हमीदिया अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिकिशन राणा हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती है.

उसके बाद जब पुलिस उनके बयान लेने पहुंची तो उन्होंने बताया, 'मैं अपने छोटे भाई मोहन दास राणा को ₹50000 उधार दिए थे. वह पैसे अब मोहन वापस करने से मना कर रहा है. इसी के चलते 26 नवंबर की रात में पैसों की मांग करने के लिए मोहन राणा के घर गया था. जिसके बाद हम दोनों के बीच में वहां काफी बहस हुई. इस दौरान उसके पत्नी लीला और बेटा आजाद भी आए हुए थे. वह मुझे घसीट के घर के अंदर ले गए और मेरे साथ जमकर मारपीट की और मिट्टी का तेल डाल कर मेरे को आग लगा दी. मैं इस हालत में भागता हुआ उसके घर से बाहर आया इसके बाद मेरी पत्नी और बेटे ने मेरे शरीर पर लगी आपको बुझाया और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया'

आरोपियों पर FIR दर्ज कर जेल भेजा: बिलखारिया पुलिस ने पूरे मामले में पहले मारपीट, जान से करने का प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया था. लेकिन आज हरिकिशन राणा की मौत के बाद पुलिस ने मोहन राणा, उसकी पत्नी लीला और उसके बेटे आजाद के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें...

भोपाल। एमपी की राजधानी में बेहद ही हैरान करने का मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने बड़े भाई को पत्नी और बेटे के साथ मिलकर आग के हवाले कर दिया. मामला लेन-देन से जुड़ा होना बताया गया है. इधर पुलिस ने जिंदा रहते, मृतक के बयान के आधार पर उसके भाई, पत्नी और बेटे पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला: राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले हुए एक घटनाक्रम में ₹50000 के लेनदेन के विवाद में भाई ने ही अपने भाई को अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पहले भाई को घसीट कर घर के अंदर किया. फिर उसके साथ जमकर मारपीट कर उसे पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इस पूरे मामले में घायल अवस्था में हरिकिशन राणा को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. जहां घायल अवस्था में मृतक के बयान दर्ज किए थे. पुलिस ने पूरे मामले में मृतक के भाई और भाई की पत्नी, बेटे पर मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने क्या बताया: राजधानी भोपाल में ग्रामीण क्षेत्र के एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार, बिलखारिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिकिशन राणा जो की पूर्व में मुंबई के चर्च में फादर थे और वह अपने भाई के घर के पास ही घर बनाकर रह रहे थे. इस पूरे मामले में 27 नवंबर को हमीदिया अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिकिशन राणा हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती है.

उसके बाद जब पुलिस उनके बयान लेने पहुंची तो उन्होंने बताया, 'मैं अपने छोटे भाई मोहन दास राणा को ₹50000 उधार दिए थे. वह पैसे अब मोहन वापस करने से मना कर रहा है. इसी के चलते 26 नवंबर की रात में पैसों की मांग करने के लिए मोहन राणा के घर गया था. जिसके बाद हम दोनों के बीच में वहां काफी बहस हुई. इस दौरान उसके पत्नी लीला और बेटा आजाद भी आए हुए थे. वह मुझे घसीट के घर के अंदर ले गए और मेरे साथ जमकर मारपीट की और मिट्टी का तेल डाल कर मेरे को आग लगा दी. मैं इस हालत में भागता हुआ उसके घर से बाहर आया इसके बाद मेरी पत्नी और बेटे ने मेरे शरीर पर लगी आपको बुझाया और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया'

आरोपियों पर FIR दर्ज कर जेल भेजा: बिलखारिया पुलिस ने पूरे मामले में पहले मारपीट, जान से करने का प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया था. लेकिन आज हरिकिशन राणा की मौत के बाद पुलिस ने मोहन राणा, उसकी पत्नी लीला और उसके बेटे आजाद के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.