भोपाल। राजधानी भोपाल के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में 22 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. युवती अपने मामा के घर रह रही थी. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि मृतिका कई दिनों से डिप्रेशन की शिकार थी और कुछ अलग तरह से व्यवहार कर रही थी. लेकिन उसके परेशान रहने की वजह नहीं चल पाई. मृतिका के भाइयों ने बताया कि वे रात को करीब साढ़े 11 बजे घर पहुंचे, तो बहन को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर गेट तोड़ कर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल जांच जारी है.